मादा तेंदुआ ने बाइक सवार युवकों पर किया हमला, क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 अक्तूबर)उपमंडल अर्की के गांव पलोग मे दो युवको पर देर शाम मादा तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिस कारण दोनों युवक घायल हो गए । घायल अवस्था में दोनों युवको को अर्की हॉस्पिटल लाया गया जँहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई।
जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि देवेंद्र कुमार पुत्र स्व खेमचंद कश्यप गाँव पलोग (शिलढू) अपनी बुआ के पुत्र हर्ष कुमार के साथ रविवार शाम करीब 7 बजे मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर से शिमला की ओर जा रहे थे कि अचानक घर से कुछ ही दूरी पर घाट गाँव के समीप एक मादा तेंदुआ ने दोनों युवको पर पीछे से हमला कर दिया। जिस कारण दोनों युवक घायल हो गए। उन्होने बताया कि हर्ष कुमार के टाँग पर जबकि देवेंद्र की बाजू को मादा तेंदुआ ने झपटा मारा। जिसके पश्चात दोनों युवकों ने शोर मचाकर मादा तेंदुआ सहित चार शावकों को भगा दिया। जिसके बाद दोनों युवको को नागरिक चिकित्सालय अर्की ले जाया गया।
उधर वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भरद्वाज ने लोगोँ से सावधानी रखने की अपील की है उन्होने कहा कि उच्च अधिकारियों से जल्द ही बात कर पिंजरा लगाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोगों को राहत मिल सके।