मांझू स्कूल में डिप्टी डायरेक्टर ने किया औचक निरीक्षण।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 नवंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में डिप्टी डायरेक्टर डाॅ0 जगदीश चंद नेगी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौत्तम भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया और विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि की प्रशंसा की।
डाॅ0 जगदीश नेगी ने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा मोबाइल फोन के दुष्प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने कक्षा छठी से नवीं कक्षा के बच्चों की परख कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की उपलब्धियां के जांचने हेतु व्यक्तिगत रूप से सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों के प्रदर्शन को सराहा और अगामी परख परीक्षा के लिए और ज्यादा मेहनत करने के लिए अधयापकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सब गतिविधियों के बाद उन्होंने दोपहर भोजन व्यवस्था, विद्यालय रिकार्ड तथा उपस्थिति रिकार्ड को जांचा तथा अन्य गतिविधियों सहित शिक्षक प्रणाली को सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, समस्त अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।