बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत कराड़ाघाट बाजण माँगू सड़क मार्ग पर बाजण के समीप एक कार एच पी 11 ए 5153 अनियंत्रित हो सड़क से नीचे लुड़क गई जिसमें चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों का उपचार 108 की मदत से किया जा रहा है ।