महिला से दहेज की मांग को लेकर घरेलू हिंसा और मारपीट का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : (27 मई) शनिवार को पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक महिला के साथ घरेलू हिंसा व मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला सयार, दाड़लाघाट की रहने वाली है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते है। उन्होंने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की तथा उसका पति भी उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर U/S 498A,323,506,34 IPC के तहत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की मांग, घरेलू हिंसा व मारपीट का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।