
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (25 अप्रैल) सरकारी स्कूलों में आठ हजार पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि अब सात मई तक बढ़ा दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार (आज) को 27 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि को अब आगे बढ़ा दिया है।
सादे कागज पर प्रार्थना पत्र और आवश्यक प्रमाण पत्रों का आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी या जिला उपनिदेशक के पास इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें एसडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी मल्टीटास्क वर्करों का चयन करेगी और एसएमसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित वर्करों को नियमित करने या नीति बनाने का दावा करने का अधिकार नहीं होगा। दस माह तक प्रतिमाह 5625 रुपये इन्हें मानदेय दिया जाएगा।

पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा।