मर्चेंट नेवी जवान से ठगे 32 लाख, बिजनेस का लालच देकर शातिरों ने युवक को लगाई चपत
बाघल टाइम्स नेटवर्क
01 अगस्त/ साइबर क्राइम पुलिस थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला के तहत साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। मर्चेंट नेवी के एक जवान को साइबर ठगों ने टेलिग्राम में बिजनेस ओप्रच्युनिटी व बड़ी नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। इस दौरान शातिरों ने विभिन्न ओप्रच्युनिटी का लालच देकर कई टॉस्क जवान को दिए, इस दौरान ही जवान 32 लाख रुपए गंवा बैठा।
जवान को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम पुलिस थाना नोर्थ रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया।
उधर साइबर पुलिस थाना में शिकायत में दर्ज होने पर साइबर सैल ने मल्टीपल अंकाउट फ्रीज कर 25 लाख रुपए होल्ड करवा लिए हैं। अब 32 लाख में से 25 लाख वापस मिलने की उम्मीद है।
साइबर क्राइम पुलिस हिमाचल प्रदेश के एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि नोर्थ रेंज धर्मशाला थाना के तहत ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें साइबर थाना ने कार्रवाई करते हुए मल्टीपल अकांउट फ्रीज करवाकर 25 लाख होल्ड करवाए हैं, इसमें आगे की जांच की जा रही है।