मन्दिर में माथा टेक सोनिया और प्रियंका गाँधी शिमला, तो राहुल दिल्ली लौटे
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (02 अक्तुबर) सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार सुबह सोलन के साधुपुल स्थित रामलोक मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलोक मंदिर में शीश नवाया इसके पश्चात उन्होंने हाल ही में बने नागलोक मंदिर के दर्शन भी किए।
मंदिर में दर्शन के पश्चात राहुल गांधी सड़क मार्ग से होते हुए चंडीगढ़ गए जिसके बाद वह वहां से हवाई यात्रा कर दिल्ली पहुंचेंगे।दिल्ली के लिए जबकि सोनिया और प्रियंका गांधी वापस छरावड़ा के लिए चली गईं।