भूषण ज्वेलर्स की गृहणियों ने राहत कोष के लिए 5 लाख 10 हज़ार का चैक किया भेंट
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (19 अक्तुबर) हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने उदारता का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए
पांच लाख दस हजार रुपए का चैक भेंट किया। उन्होंने यह राशि अपनी दो माह की सेलरी से राहत कोष के लिए प्रदान की।
मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने इस पुनीत कार्य के लिए भूषण ज्वेलर्स परिवार की सराहना की
बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर में यह पहले ज्वेलर है जिन्होंने यह पहल की है।