भूमती स्कूल की राखी का कंप्यूटर साइंस NIT हमीरपुर के लिए हुआ चयन।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 16 अगस्त ) आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती की छात्रा राखी सुपुत्री हेमंत कुमार का चयन कंप्यूटर साइंस में NIT हमीरपुर के लिए हुआ है।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौढ तथा एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने विद्यालय की ओर से राखी और उसके माता-पिता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छात्रा की यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैl