बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 अप्रैल)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक विवाहित महिला को भगाने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धीरज कुमार निवासी गांव बड़मल डा0 भूमती (अर्की)ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि 8 अप्रैल से उसकी पत्नी गायब है । व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारो तथा आसपास के क्षेत्र में पत्नी की गुमशुदा होने की सूचना भी दी लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली।
महिला के पति ने बताया कि उसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया तथा महिला का मोबाइल नंबर ट्रेस कर कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है।