भगत सिंह युवक मंडल गाहदा (समोग) ने किया पौधारोपण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 अगस्त ) अर्की उपमंडल के समोग में भगत सिंह युवक मंडल गाहदा ने प्रधान भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपण किया। इस दौरान युवाओं ने आम, अमरूद, किन्नू , वटवृक्ष, अखरोट, जापानी फल के फलदार पौधों का पौधारोपण किया।
इस मौके पर युवक मंडल के दिनेश, पंकज, नवीन, कुलदीप, सुनील, राजेश आदि सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए हमे आसपास के जंगलो मे पौधारोपण करना चाहिए!