बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (29 जून) प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ़टू के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
विद्याल प्रधानाचार्य सीमा नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठशाला के कुल 24 बच्चो में से 23 उत्तीर्ण हुए हैं और जिनमें से 19 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जो विद्यालय तथा क्षेत्र के लिए खुशी का विषय है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्रथम अंजली शर्मा 637/700 / 91% , द्वितीय प्रियंका 621/700/ 88% और तृतीय हंसीका 612/700 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रधानाचार्य सीमा नेगी ने इस सफलता के लिए सभी अध्यापकों और अभिभावकों तथा बच्चों को बधाई दी ।