बोर्ड परिक्षा मे कुनिहार की छात्रा ने टॉप टेन मे बनाई जगह, आईएएस बनना चाहती है छात्रा शगुन

बोर्ड परिक्षा मे कुनिहार की छात्रा ने टॉप टेन मे बनाई जगह, आईएएस बनना चाहती है छात्रा शगुन

 

बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (25 मई ) 10 वीं की बोर्ड परिक्षा मे टॉप टेन में जगह बनाने वाली एसबीएन कुनिहार की छात्रा शगुन ठाकुर ने प्रदेश भर में 10वां स्थान हासिल किया है। शगुन ने अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती है।

छात्रा ने 685/700 97.85 प्रतिशत अंक लाकर जिले के साथ साथ कुनिहार क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। शगुन ठाकुर ने बताया कि उसने पांच से छह घंटे तक नियमित रूप से पढ़ाई की। जिसके चलते उसने यह मुकाम हासिल किया है। छात्रा ने इसका श्रेय अपने अधयापकों , माता व अपने मित्रों को दिया है।

 

जानकारी के अनुसार शगुन की माता आंगनवाड़ी मे शिक्षिका है जबकि पिता का देहांत हो चुका है ।

 

वहीं विद्यालय चेयर मैन टीसी गर्ग ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय में शगुन ठाकुर ने 685/700 97.85प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान व अंकिता ने 678/700 में से 96.85 प्रतिशत,गरिमा ने 676/700 96.57 प्रतिशत खुशबू ने 675/ 700 96. 42 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया है। गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!