बॉबी, हेमलता और मधु ने जीती कार भूषण ज्वेलर्स लक्की ड्रा कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

बॉबी, हेमलता और मधु ने जीती कार।भूषण ज्वेलर्स  लक्की ड्रा कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (30 दिसम्बर) भूषण ज्वेलर्स सोलन ने रविवार को खुशियों भरी दिवाली स्कीम के तहत लकी ड्रा निकाले। कार्यक्रम में उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

 

भूषण ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेस्टर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोगों को खूब नचाया। कार्यक्रम के दौरान में मालरोड पर खूब भीड़ उमड़ी! 

 

इस अवसर पर तीन भाग्यशाली विजेताओं सोलन के बॉबी शर्मा, पांजो गांव सोलन की हेमलता और ऑफिसर कॉलोनी सोलन की मधु भारद्वाज के नाम टाटा टियागो कार रही।

इसी कड़ी में रबौण की सरिता, सपरून के माधव, कंडाघाट के रोमी, चौपाल के पुनीत, परवाणू से इशा जसवाल को इनाम में एक-एक स्कूटी निकली ।

 

इस दौरान भूषण ज्वेलर्स के एमडी विनय गुप्ता, संजीव गुप्ता और राजीव गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के दौरान खुशियों भरी दिवाली स्कीम को लॉन्च किया गया था। यह स्कीम 29 दिसंबर तक चली। इसमें 10 हजार की खरीदारी करने पर कूपन दिया गया था।

 

रविवार को इस स्कीम का समापन कर दिया और लकी ड्रा निकाल दिए गए हैं। इस मौके पर एडीसी अजय कुमार यादव, एसडीएम डॉ. पूनम बंसल, नगर निगम आयुक्त एकता काप्टा, एएसपी सोलन राजकुमार और डीएसपी अशोक चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!