बेहतर दुनिया का निर्माण और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं, स्काउट एंड गाइड : कोहली

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (23 जून)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर में भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक (अर्की )केशवराम कोहली बतौर मुख्यतिथि मौजूद हुए , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने की। 

 

जानकारी देते हुए भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश की राज्य व्यवस्थापक मीना भट्टी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 229 स्काउट एंड गाइड छात्र छात्राओं ने भाग लिया । 

इस दौरान जिला आयुक्त स्काउट कमल व्यास ने छात्रों को तृतीय सोपान प्रशिक्षण से संबन्धित विभिन्न गतिविधियां एवं दक्षता का प्रशिक्षण के अलावा भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास की गतिविधियों एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। 

इससे पूर्व मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्काउट एंड गाइड छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा ध्वज गीत गाया गया। मुख्यतिथि ने सभी छात्र छात्राओं को स्काउट एंड गाइड के नियमों और प्रतिज्ञा को दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने , राष्ट्र निर्माण में स्काउट एंड गाइड की भूमिका एवं जीवन में इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी से इस कार्यक्रम से जूड़ने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा कि  स्काउट एंड गाइड बेहतर दुनिया का निर्माण  और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं

इसके पश्चात बच्चों को परीक्षा प्रमाणपत्र भी दिए गए। 

 

इस अवसर भारत स्काउट एवं गाइड जिला सोलन के विभिन्न पदाधिकारी डीसी अडलट रिसोर्स ध्यान चंद धीमान ,डीटीसी स्काउट आशीष कुमार एवं डीओसी कल्पना सहित विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन एवं स्थानीय विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!