विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रही धूम
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (17 नवम्बर)। बीएल स्कूल कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का स्कूल बैंड के साथ स्वागत किया गया। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि समेत अभिभावकों का स्वागत किया।
इसके बाद विद्यार्थियों की ओर से स्वागत गीत, गणपति वंदना व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू किया। नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। उन्होंने रामायण, शिव तांडव, ओल्ड ऐज होम, हरियाणवी, भंगड़ा, सेव बर्ड, राजस्थानी घूमर नृत्य, नाटी आदि प्रस्तुत की।
मुख्यातिथि ने पिछले सत्र में मेधावी 116 बच्चों को गोल्ड मेडल दिए। इसके अलावा राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों जिगर, वंशिका, सिमरन, शिवम भारद्वाज कक्षा नवीं से बारहवीं तक पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों जतिन गुप्ता, केशव शर्मा, दीक्षा व अन्वि, अविका शर्मा, सौम्या ठाकुर व निहारिका शर्मा, पल्लवी, जसविंद्र, अक्षिता व अपर्णा, नेहा, अनन्या ठाकुर, प्रिय देवी, शगुन, पलक पाल, सिमरन तनवर, सारिका, शिवांश को पारितोषिक देकर नवाजा।