बिना अनुमति के कर दिया सड़क निर्माण, अर्की पी डब्ल्यू डी तथा बन्दोबस्त समेत ठेकेदार पर मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार सहित बंदोबस्त विभाग के अधिकारियों पर बिना अनुमति के सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिकायत दी है पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रत्नचंद निवासी गांव पसल वाला (धुंनदन) ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया कि अर्की भराडी़घाट सड़क मार्ग से पसल वाला जेरी लिंक सड़क में उसकी जमीन से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने उसकी बिना अनुमति के सड़क में इंटरलॉक टायलो का कार्य शुरू कर दिया।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासि अभियंता ,सहायक अभियन्ता अर्की समेत बन्दोबस्त नायब तहसीलदार , कानूूनगो तथा पटवारी पर मामला दर्ज किया है!
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है!