
बारिश व ओलावृष्टि से प्रदेश में कितने दिनों तक रहेगा मौसम खराब पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स नेटवर्क

30 अप्रैल / हिमाचल प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी है। बीते शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है।

राजधानी शिमला सहित आसपास के क्षेत्रों में करीब एक बजे के बाद मौसम ने करवट बदली, और बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ।
वहीं मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर अभी थमने वाला नहीं है। पांच मई तक प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
पहली से तीन मई तक भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जबकि इसके बाद प्रदेश में पांच मई तक बारिश एवंं ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र प्रदेश के 10 जिलो में यह अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश के किसानों व बागबानों को ओलावृष्टि के कारण काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।