बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अप्रैल) नगर पंचायत के वार्ड नबर 2 के बारा गांव के लोगों को पिछले कई वर्षो से पेय जल संकट की समस्या लगभग दूर हो गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हे कई दिनों तक पेय जल नहीं मिलता था । कुछ दिन पूर्व पानी की गंभीर समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में लागों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखा।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने तुरन्त इसका संज्ञान लेते हुए बारा में नई पाईप लाईन बिछाई । जिसके चलते उक्त गाँव के लोगों पानी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। लोगों ने उक्त समस्या के समाधान को लेकर वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र शर्मा व जल शक्ति विभाग का आभार प्रकट किया।