बाबा शीलनाथ आश्रम सुधार समिति की मासिक बैठक का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 अगस्त ) सोमवार को बाबा शीलनाथ आश्रम सुधार समिति अर्की की मासिक बैठक का आयोजन प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने नव गठित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवा निवृत्त कल्याण एसोसिएशन सब यूनिट अर्की गठन के उपलक्ष्य में शकनी आश्रम के लिए 2000 लीटर पानी टंकी दान करने पर आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर समिति उप प्रधान अशोक सोनी महासचिव सुशील गांधी तथा हेमंत शर्मा, मस्त राम शर्मा, मनोज डोगरा, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।