बस कंडक्टर ने मांगा किराया, सवारी ने दिखाया चाकू ,बीच बचाव में चाकू से अन्य सवारी घायल, चंडीगढ़ रेफर
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (25 नवम्बर) एचआरटीसी के शिमला डिप्पू की शिमला से चंडीगढ़ जा रही एक बस में कंडक्टर ने किराया माँगा तो सवारी ने बहस बाजी शुरू कर दी और सवारी ने चाकू निकाल परिचालक को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान मामला शांत करवा रहे अन्य यात्री की छाती मे चाकू लग गया।
घायल व्यक्ति को परवाणू अस्पताल ले जाया गया
जिसके बाद उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उधर पुलिस ने मौके से ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात परवाणू के समीप नेपाली मूल के तीन व्यक्ति अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए चढ़े थे। इस दौरान परिचालक टिकट बनाने के लिए आया और तीनों से पैसे मांगे। इस बात को लेकर तीनों की परिचालक से बहस हो गई। बहस बाजी के दौरान नेपाली मूल के व्यक्ति ने चाकू निकाल परिचालक को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान मामला शांत करवा रहे अन्य यात्री की छाती मे चाकू लग गया।
घायल व्यक्ति को परवाणू अस्पताल ले जाया गया
जिसके बाद उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस ने मौके से ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन योगेश रोल्टा ने की।