बनिया देवी मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया 5 लाख
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 सितंबर) शुक्रवार को श्री माता बनिया देवी मंदिर कमेटी घरनो ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपय का चेक भेंट किया । इस अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए कमेटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भगत राम ने बताया कि श्री माता देवी मंदिर में श्रधालुओं द्वारा चढ़ाए गए अंशदान का कुछ अंश मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया।
इस अवसर पर पूर्णचंद शर्मा,कमल ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, मनोहर लाल, जगन्नाथ तथा राजेंद्र सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।