बथालंग स्कूल में किशोर स्वास्थय दिवस कार्यक्रम का आयोजन ! नशे, जंक व फास्ट फूड  से विधार्थी बनाएं दूरी

बथालंग स्कूल में किशोर स्वास्थय दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन। नशे, जंक व फास्ट फूड  से विधार्थी बनाएं दूरी!

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : (11 जुलाई ) वीरवार को सिविल अस्पताल अर्की की किशोर परामर्शदाता सुरक्षा ने बाल स्वास्थय कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में कार्यकारी प्रधानाचार्य दामिनी की अध्यक्षता में ‘किशोर स्वास्थय दिवस’ का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्य छः घटकों पोषण, मानसिक स्वास्थय, गैर संचारी रोगों, यौन एवं प्रजनन स्वास्थय, नशा निवारण व लिंग आधारित हिंसा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 

इसके अलावा सिविल अस्पताल अर्की के नई दिशा केंद्र में किशोर-किशोरियों को मिलने वाली स्वास्थय सेवाओं के बारे में जागरूक किया तथा विद्यार्थियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, खानपान व स्वच्छता का उचित ध्यान देने का आवाहन किया। उन्होनें नशे, जंक व फास्ट फूड तथा मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए इनसे दूरी बनाने की सलाह दी।

इसी कड़ी मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम टीम की डाॅ0 दीपिका व फार्मासिस्ट गौरव शर्मा ने विद्यार्थियों की स्वास्थय जांच की जिसमें कद, भार, आंखो की जांच, हीमोग्लोबिन व रक्त समूह की जांच की गई।

इस कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में निकिता ने प्रथम, पलक ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा तथा पल्लवी ने चौथा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में दुष्यंत ने पहला, मनीषा ने दूसरा, इंदू ने तीसरा तथा तनुजा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के कुल 145 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नीना, स्वीटी, अपर्णा, अनीता, पूजा, सैनिक चमन व कमल कांत के अलावा आशा कार्यकर्ता गीता शर्मा व उषा देवी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!