राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में नशे के प्रति नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 दिसम्बर)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में बुधवार को नशा निवारण विषय पर राजकीय डिग्री महाविद्यालय धामी की एन एस एस ईकाई ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में आयोजित नुक्कड़ नाटक द्वारा छात्रों को नशा एवं इससे होने वाले पारिवारिक तथा सामाजिक नुकसान को अत्यन्त सरलता से समझाया गया। कलाकारों ने अभिनय करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाया।
नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि कैसे जान पहचान एवं दोस्ती के नाम पर नशे का आरम्भ होता है। इसके लिए उन्होने महाविद्यालय के प्राध्यापकों दिनेश शर्मा एवं साची सूद का भी आभार जताया तथा उनके निर्देशन की सराहना की।
महाविद्यालय से आए दिनेश शर्मा ने बताया कि गोद लिए गये छः विद्यालयों में नशा निवारण हेतु यह नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। भविष्य में नशे को समाज से निकाल फेंकने के लिए महाविद्यालय एवं विद्यालय संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान का आयोजन करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने इस नाटक का आनन्द लिया तथा नशा निवारण हेतु जन जागरण का संकल्प लिया।