फेस पेंटिंग में मांझू क्लस्टर के जलाना के शुभम ने झटका पहला स्थान।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 नवम्बर) रा०व० मा० विद्यालय अर्की छात्र में खण्ड स्तरीय बाल मेला कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगियाएँ आयोजित की गई जिसमें रा० व० मा० विद्यालय मांझू की संगम पाठशाला से रा० मा० विद्यालय जलाना के शुभम पंवर ने फेस पेंटिंग में पूरे खंड में पहला स्थान प्राप्त किया।
इस छात्र ने फेस पेंटिंग में शिव पार्वती का बहुत ही सुंदर चित्रण किया जिसके चलते इस छात्र ने खूब वाहवाही लूटी।
पहला स्थान प्राप्त करने के पश्चात शुभम पंवर ने सारा श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है। विशेष रूप से अपने कला अध्यापक मनोज कुमार को दिया जिन्होंने इसे इस कला का ज्ञान दिया।