प्लास्टिक, कचरा इक्कठा कर छात्राओं ने सफाई का दिया संदेश
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 नवम्बर) एन एस एस कैंप के तीसरे दिन कन्या विद्यालय अर्की के स्वामसेवियों ने शहीद कैप्टन विजयंत थापर के स्मारक स्थल की सफाई के साथ साथ न्यू बस स्टैंड अर्की, पार्क तथा अस्पताल परिसर की सफाई की साथ ही वार्ड नंबर 4 मे प्लास्टिक के कचरे को इक्कठा किया गया ।
इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी हेमलता शर्मा मौजूद रहीं।