प्राथमिक पाठशाला देवरा में निपुण मेले का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 नवम्बर) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा खंड अर्की की प्राथमिक पाठशाला देवरा में मंगलवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में जनसमूह ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान कृष्ण ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और मेले के सफल आयोजन के लिए पाठशाला प्रबन्धन समिति की सराहना की।
मुख्य शिक्षक अरविन्द भार्गव व जेबीटी आशुतोष ने बताया कि प्री प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस मेले में महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और सरकार के प्रयास की उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। उन्होेंने बताया कि पाठशाला प्रबंधन द्वारा चार कोने की गतिविधियों मुख्यतः भाषा विकास,गणितीय विकास,बच्चों का कोना और बौद्धिक विकास के स्टॉल द्वारा समुदाय को प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि पाठशाला से जुड़े देवरा और आसपास के गांव के लोग बहुत ही जागरूक हैं और स्कूल द्वारा आयोजित हर गतिविधि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
इस अवसर पर पूर्व एस एम सी प्रधान दामोदरी देवी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवानी चाहिये क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रशिक्षित अध्यापक हैं जो की कड़ी लग्न और मेहनत से बच्चों को पढ़ाते हैं।
इससे पूर्व सांस्कृतिक तथा खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांशी,यशिका,पूर्वशी,सानवी, शिवांगी के देशभक्ति गानों पर नृत्य ने समा बांध दिया। इसके अलावा खेल गतिविधियों में दक्ष,यमन,एकांश,रजत,यक्षत,लेकिशा,भरत,रीतिक की खेल गतिविधियों ने सबका मन मोह लिया।
स्टॉल पर इन बच्चों की हाजिर जवाबी का हर कोई कायल रहा।
इस दौरान महिलाओं ने यहां आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया।
इस अवसर परपुष्पा,रीना,नीलम,शांता,तारा,हेमलता,अनिता,कांता,
सन्तोष,रक्षा,हरिलाल, वीना,नेहा,मीना देवी,चम्पा देवी तथा आसपास के ग्रामीणों सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।