प्राईमरी स्कूल में बच्चे की बेरहम पीटाई करने वाले अध्यापक पर जांच के आदेश।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो ( 04 अगस्त ) नालागढ़ उपमंडल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गून में एक अध्यापक द्वारा बच्चे की बेरहम पीटाई का एक वीडियों व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें बच्चे की पीठ व बाजूओं पर कई जगह डंडे से पीटाई के उभरे हुए निशान दिखाई दे रहे है।
इस बच्चे के साथ हुई पीटाई का वीडियों व शिकायत मलौण परगना के सामाजिक कार्यकर्ता आर एस ठाकुर ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, सोलन को भेजा।
शिक्षा निदेशक ने इसका संज्ञान लेते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गून में बेरहमी से छात्र की पीटाई करने वाले जेबीटी अध्यापक मोहिंद्र कुमार पर जांच के खंड शिक्षा अधिकारी, नालागढ़ को आदेश दिए है तथा 3 दिन में जांच की रिपोर्ट मांगी है।