प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता बनिया देवी में विशाल भंडारे का होगा आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 मई)अर्की के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता बनिया देवी में 30 मई मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए वंशानुगत पुजारी समिति के प्रधान रमेश गौतम ने बताया कि यह भंडारा मलगन नालागढ़ के निवासी कुलविंदर विपन द्वारा दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो कि शाम करीब 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने सभी भक्तों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।