प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई को शिमला में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी प्रदेश सरकार

बाघल टाइम्स नेटवर्क

14 मई / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई को शिमला में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों में प्रदेश सरकार जुट गई है। तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार शाम शिमला के रिज मैदान का दौरा किया। 

बता दें बीते 11 मई को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हे हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण दिया था उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 31 मई को हिमाचल प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय समारोह आयोजित करने का आग्रह किया था । उन्होंने कहा था कि हिमाचल प्रदेश इस राष्ट्र स्तरीय समारोह को आयोजित करना चाहता है ।

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा वर्चुअल बैठक आयोजित करेगी, जिसमें पूरे कार्यक्रम पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत संभव है कि केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला, हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में पीएम मोदी रिज मैदान से चुनावी हुंकार भी भरेंगे।

जानकारी के अनुसार पीएम के दौरे को लेकर 20 मई को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारी भी शिमला पहुंच जाएंगे। ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!