
प्रदेश में आज से करवट बदलेगा मौसम, तीन दिन बारिश के आसार किसानों-बागबानों की बढ़ेंगी दिक्कतें
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 अप्रैल)हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम फिर करवट बदलने वाला है।मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने है ऐसे में 11 अप्रैल तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। हालांकि भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी नहीं किया गया हैलेकिन इस दौरान बारिश की हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।

मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि 12 से 14 अप्रैल तक सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
