प्रदेश पेंशनर संघ ने सरकार से बकाया राशि भुगतान करने की उठाई मांग
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 अगस्त ) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक का आयोजन खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में किया गया।
इस बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। सभी सदस्यों ने जयराम शर्मा की अचानक मृत्यु पर व हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में हुई भारी वर्षा के कारण बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की।
जिला प्रधान जयनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने हाल ही में सभी पेंशनरों को हिम केयर सुविधा से वंचित कर दिया है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वर्षों से रुके हुए चिकित्सा बिलों की राशि का भुगतान जल्द किया जाए।
पेंशनरो को पंजाब स्केल के बकाया राशि व महंगाई भत्ते की 12% किश्तों का 15 अगस्त को भुगतान किया जाए।
2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को उनकी देय बकाया राशि एक मुश्त दी जाए ताकि मंहगाई के इस दौर में पेंशनरों को कुछ राहत मिल सकें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी पेंशनर ने अपना जीवित प्रमाण पत्र नही दिया है तो वह इस माह कोषाधिकारी के कार्यालय में दर्ज करा दें।
बैठक में दुर्गा राम, मदनलाल शर्मा, गोपाल चंद गुप्ता, राजेश टाडू, चंदू राम कश्यप, देवेंद्र गुप्ता,क्षगोपाल सिंह ठाकुर , नवनीत गुप्ता, रोहित शर्मा, लीला शंकर शर्मा, प्रमोद गुप्ता, सूरत राम पाल, रत्न सिंह कंवर, दौलत राम वर्मा, लेख राम ठाकुर, सत्या वर्मा, कृष्णा गुप्ता, श्याम लाल पाल, सुरेंद्र त्यागी, रमेश वर्मा, नरदेव शर्मा, भगत सिंह कंवर, शेर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।