प्रदेश के सभी जिलों में पहली मई को सजेगा 26वां जनमंच

बाघल टाइम्स 

शिमला ब्यूरो/  जयराम सरकार का यह 26वां जनमंच कार्यक्रम  पहली मई को प्रदेश के सभी जिलो में आयोजित किया जायेगा । जानकारी के अनुसार जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू , शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला के कुसुम्पटी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

 

इसके अलावा कांगड़ा के फतेहपुर में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। लाहुल स्पीति जिला में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय, ऊना जिला के हरोली में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, सिरमौर के शिलाई में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, मंडी जिला के मंडी सदर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, किन्नौर में स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, सोलन के नालागढ़ में ऊर्जा मंत्री सुखराम, चंबा जिला के भरमौर में वनमंत्री राकेश पठानिया, हमीरपुर के नादौन में राजेंद्र गर्ग और बिलासपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता में

जनमंच कार्यक्रम को संबोधित करेंगे तथा लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!