बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (26 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश में पार्टी हाईकमान ने नई कांग्रेस कमेटी का गठन किया है। पार्टी हाईकमान ने मंडी से सांसद व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।
जबकि नेता प्रतिपक्ष पद पर मुकेश अग्निहोत्री बने रहेंगे। चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंदर सिंह सुक्खू को बनाया गया साथ ही उन्हे सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेवारी भी सौपीं गई है। पार्टी ने राज्य के लिए प्रचार, घोषणापत्र, समन्वय और प्रदेश चुनाव समिति समेत अन्य समितियों के गठन की भी घोषणा की है।