पेंशनर संघ ने 4% मंहगाई भत्ता व 75 साल के पेंशनरो का बकाया भुगतान करने पर सरकार का जताया आभार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 नवंबर ) हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ अर्की खंड की मासिक बैठक का आयोजन खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में पेंशनर संघ सोलन जिला के प्रधान जयानंद शर्मा ने जिला स्तर पर हुई कार्यवाई की जानकारी दी।
इस दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। संघ ने सरकार द्वारा 4% मंहगाई भत्ते की किस्त देने पर तथा 75 वर्ष से उपर के पेंशनरों को बकाया राशि का भुगतान करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सरकार से यह अनुरोध भी किया कि 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनरों का बकाया भी एक मुश्त दिया जाए तथा जो पहले मंहगाई भत्ते की 4% क़िश्त दी है उसका बकाया और जो 4% नवंबर 2024 को दी उसकी बकाया राशि भी शीघ्र जारी की जाए। बैठक में अगले माह दिसंबर 2024 को स्थापना दिवस मनाने पर भी चर्चा की गई। अगले माह दिसंबर की मासिक बैठक 9 दिसंबर 2024 को होगी।
इस बैठक में दुर्गा राम, चंदू राम गर्ग, लीला शंकर शर्मा, मदन लाल शर्मा, नरदेव शर्मा, रत्न सिंह कंवर, गोपाल सिंह ठाकुर, जीत राम कौंडल, कृष्ण चंद ठाकुर, रोहित शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, रमेश वर्मा, धनी राम चौहान, रमेश निरंकारी, सूरत राम पाल, सुंदर राम, जीत राम, लेख राम शर्मा, भगत सिंह कंवर, दौलत राम वर्मा, श्याम लाल पाल, लेख राम पाल,आदि सदस्य मौजूद रहे।