
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 मई)हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की जिला सोलन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे । जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गए। तथा पेंशनरों ने सरकार से अनुरोध किया कि जो कर्मचारी 2015 के बाद सेवा निवृत्त हुए है उनका वेतन नए स्केल के अनुसार निर्धारित करवाकर शीघ्र एजी कार्यलय को भेजा जाए, ताकि उन्हे भी नए स्केल का लाभ मिल सके।
इसके साथ ही पेंशनरो कहा कि सरकार से बार बार अनुरोध करने के बाद भी कई विभगो से पेंशनरो के चिकित्सा बिल बजट की कमी के कारण उनका भुगतान नही हो रहा है ।अतः सरकार से सानुरोध है कि विभगो को बजट उपलब्ध करवा कर पेंशनरों के बकाया बिलो का भुगतान करवाया जाए। बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि 65वर्ष, 70 वर्ष और 75वर्ष पूरे करने पर मिलने वाला 5 वाँ ,10 वाँ, 15 वाँ प्रतिशत लाभ नई पेंशन के उपर दिया जाए ।

बैठक में रत्न सिंह कंवर ,शयम चंद गुप्ता ,रमेश वर्मा ,मदनलाल शर्मा ,हरीश गांधी,सूरत राम पाल, बलिराम पाल ,नरदेव शर्मा ,दौलत राम आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
