पूर्व विधायक ने शिव मन्दिर दाड़लाघाट में की साफ सफाई
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (20 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थल तथा मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसी उपलक्ष्य में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में राम भक्तों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को अर्की विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा की अगुवाई में स्थानीय रामभक्तों सहित दाड़लाघाट बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से आसपास के मंदिरों में साफ सफाई करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर बालक राम शर्मा, दिनेश ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, खगेश कुमार, शंकर लाला सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।