पीएलआई एवं आरपीएलआई के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर के आवेदन पत्र आमंत्रित

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (24 मई)अधीक्षक डाकघर सपरुन रत्न चंद शर्मा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग, सोलन मंडल में इंसेंटिव पर डाक जीवन बीमा के विस्तार के लिए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर के आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास व आयु सीमा डायरेक्ट एजेंट के लिए 18 वर्ष से 50 वर्ष है व फील्ड ऑफिसर के लिए 50 से 65 वर्ष हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार/प्रत्याशी अपने दस्तावेजों के साथ डाकघर के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 16 जून, 2022 तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। इस सम्बन्ध में सोलन मंडल की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त की जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-223850, 01792-225293, 70185-77705 पर सम्पर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!