पर्वतारोही बलजीत कौर को मिलेगी हर संभव सहायता : शांडिल
बाघल टाइम्स
पट्टा बरावरी ब्यूरो (21 अप्रैल) शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल पर्वतारोही बलजीत कौर के पैतृक घर पंजडोल में उनके माता पिता से मिलने पहुंचे व बलजीत कौर का हाल जाना
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ एस डी एम कन्डाघाट भी मौजूद रहे।
धनीराम शांडिल ने बलजीत कौर के माता पिता को आश्वासन दिलाया कि यदि नेपाल से वापिस आने के लिए बलजीत कौर को ज्यादा समय लगता है तो उन्हें उनसे मिलने के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाऐगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बलजीत कौर ने हिमाचल प्रदेश का ही नही अपितु देश का नाम रौशन किया है घर वापसी पर उनकी राय जानने के बाद वह शिक्षा व पुलिस विभाग में यदि अपनी नौकरी करने की ईच्छा जाहिर करेगी तो माननीय मुख्यमंत्री से इस पर बात करके उन्हें नौकरी भी प्रदान करने की भरपूर कोशिश की जाऐगी।
बता दें बलजीत कौर अन्नापूर्णा बैस कैंप से वापिस लौटते समय लापता हो गई थी जिन्हे रेस्क्यू करने के पश्चात नेपाल के एक हस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर वह स्वास्थ लाभ लें रही हैं।