बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (19 अप्रैल) सोलन जिले के ममलीग की पर्वतारोही बलजीत कौर को दूसरा जन्म मिला है। बलजीत कौर को दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नापूर्णा से एयरलिफ्ट किया गया ।
चोटी की चढ़ाई पूरी करने के बाद बलजीत बैस कैंप की तरफ लौट रही थी और इस दौरान वह लापता हो गई थी जिसके बाद उन्हे ऐएर लिफ्ट किया गया। देखिये कुछ तस्वीरे।