नौणी (बिलासपुर) – शालाघाट फोरलेन के निर्माण का टेंडर जुलाई माह में, 2,900 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बाघल टाइम्स नेटवर्क

बिलासपुर के नौणी से शालाघाट तक 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर जुलाई में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के दिल्ली मुख्यालय से जारी होगा। करीब 2,900 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन का निर्माण होगा।   डिजाइन करने वाली कंपनी ने सर्वे पूरा कर एनएचएआई को सौंप दिया है। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारी सर्वे रिपोर्ट का अवलोकन कर रहे हैं। 
इस फोरलेन को  अर्की के  धुंधन से होकर ले जाया जाएगा। भराड़ीघाट, चमाकड़ी पुल और दाड़लाघाट स्टेशन फोरलेन से बाहर हो जाएंगे।  मौजूदा दौर में  नौणी से शालाघाट जाने के लिए  वाया  दाड़लाघाट 50 किलोमीटर का सफर  तय करना पड़ता है। फोरलेन बनने पर नौणी से शालाघाट की दूरी  करीब 31 किलोमीटर रह जाएगी।
शिमला-मटौर फोरलेन पांच पैकेज में बनेगा। शिमला से मटौर की दूरी 223 किलोमीटर से घटकर 180 किलोमीटर रह जाएगी। समय भी आठ की जगह चार घंटे लगेगा। फोरलेन में 45 मीटर की चौड़ाई का क्षेत्र अधिकृत किया जाएगा। 

क्या कहते हैं अधिकारी

शिमला-धर्मशाला फोरलेन के परियोजना निदेशक विक्रम मीणा ने कहा कि नौणी-शालाघाट फोरलेन का टेंडर जुलाई में दिल्ली मुख्यालय से जारी किया जाएगा। 31 किलोमीटर इस पैच पर 2,900 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। 

One thought on “नौणी (बिलासपुर) – शालाघाट फोरलेन के निर्माण का टेंडर जुलाई माह में, 2,900 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!