
नदी में नहाने उतरे थे दो युवक, एक डूबने से बचा तो दूसरे की मौत
बाघल टाइम्स नेटवर्क
जिला किन्नौर के टापरी पेट्रोल पंप के नजदीक आज दोपहर सतलुज नदी में नहा रहे दो नेपाली युवक डूब गए। रेस्क्यू टीम ने एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि दूसरे युवक का शव करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मृतक की पहचान नेपाली मूल के 27 वर्षीय लक्ष्मण बहादुर आंचल करनाली, के रूप में हुईं है।
बताया जा रहा है कि वीरवार को दोनो युवक सतलुज में नहाने उतरे। इस दौरान वे गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस थाना टापरी से थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने नरेश बहादुर को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन लक्ष्मण बहादुर को करीब एक घंटे के बाद नदी से निकाला जा सका।लक्ष्मण बहादुर को अस्पताल छोल्टू में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।