नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना

नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो  (27 नवम्बर) प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम, 1994 (1994 का अधिनियम संख्याक 13) की धारा 4 की उप धारा (2) के तहत सोलन ज़िला में नगर पंचायत कुनिहार को अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दी।

 

अजय यादव ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार के तहत पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल थावना के 316873 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल कोठी फर्स्ट के 343979 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल हाटकोट के 570187 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल कोठी सैकडं के 181112 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल ऊंचा गांव के 394047 वर्ग मीटर तथा पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल पुलहाडा के 111129 वर्ग मीटर क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल 1917327 वर्ग मीटर क्षेत्र को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किया गया है।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किए जाने के सम्बन्ध में आक्षेप लिखित में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन को प्रेषित करने होंगे। उन्होंने कहा कि आक्षेप अधिसूचना के हिमाचल प्रदेश के राजपत्र (ई-गजट) में प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह की अवधि में लिखित में प्रेषित करने होंगे। इन आक्षेपों को हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव, शहरी विकास को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अवधि की समाप्ति के उपरांत कोई भी आक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!