धूंदन स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत फिट इंडिया शिविर का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 सितंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूंदन में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों ने मंगलमय भजनों से की।
फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालय में चलाए गए नि:शुल्क योग शिविर में प्राणायाम और आसनों का अभ्यास योग विशेषज्ञ प्रकाश चंद बट्टू ने करवाया।
कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू व सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने परेड की बारीकियों को जाना। विशेषज्ञ सुभाष चंद ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए व स्वयंसेवियों को गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी दी।
बौद्धिक सत्र में मास्टर ट्रेनर रूप लाल वर्मा आत्मा प्रोजेक्ट से स्रोत समन्वयक के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने खेती के प्रकार, शून्य लागत प्राकृतिक खेती के बारे में, मित्र कीट, जीवामृत और बीजामृत के बारे में जानकारी दी। श्रम साधना में विद्यालय में कूड़े का पिट खाली किया। खेल सत्र कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने लिया।
सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धूंदन की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी तथा कॉमर्स प्रवक्ता अनिता बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे।बच्चों ने पहाड़ी नृत्य, देश भक्ति के गानों से तथा नाटकों से समा बांध दिया।
सांस्कृतिक संध्या में मैडम अनीता सुदेश, अनीता, कुलवंत मौजूद रहे।