धुन्दन स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 नवंबर ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर सहित सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और बच्चों ने जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने किया। उन्होंने जवाहर लाल नेहरु के जीवन से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाए तथा उनके जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके चरित्र में विनम्रता, आत्मनिर्भरता, जो बोलना वही आचरण करना आदि गुण थे। उन्होंने विद्यार्थियों को जवाहर लाल नेहरु के गुणों से सीख लेने के लिए कहा। इस दौरान छात्र दिव्यांशु ने चाचा नेहरू के जीवन काल विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा प्रश्नोत्तरी उद्धव द्वारा रखी गई जिसमें चाचा नेहरू विषय से जुड़े प्रश्न रहे। प्रधानाचार्य ने बाल दिवस पर बच्चों को चॉकलेट बांटी व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।