धुंधन ब्लॉक के मल्टी टास्क वर्कर प्रार्थी के दस्तावेजों की सत्यापन तिथि निर्धारित

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 जून) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया के आगामी चरण के लिए एस डी एम अर्को कार्यालय के निर्देशानुसार धुंधन ब्लॉक के अंतर्गत रा०प्रा०पा० ननिहास, असलू , चमाकडी , छामला , चंदपुर , जघून , पंजपिपलू और पथेड के लिए दस्तावेजों का सत्यापन / साक्षात्कार 09 जून . और रा०मा०पा० पारनू , सेली , साई , सेरा और शेरपुर के लिए 10 जून को सुबह 10 बजे एस डी एम कार्यालय अर्की में निश्चित किया गया है। 

 

 प्रार्थी अपने सभी मूल दस्तावेज जैसे प्रार्थी और स्कूल का वार्ड प्रमाण पत्र ( दूरी प्रमाण पत्र ) आयू प्रमाण पत्र , शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , विधवा / अनाथ / दिवयांग प्रमाण पत्र , ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब / दयनिय परिस्थिति में रह रहा हो का प्रमाण पत्र , पति द्वारा परितयक्यता प्रमाण पत्र , संबंधित स्कूल के लिए दान की भूमि का प्रमाण पत्र , अनुसुचित जाति / अनुसुचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो का प्रमाण पत्र और बेरोजगारी प्रमाण पत्र ,के साथ पहुंचे।

 

 इसके अलावा उपरोक्त स्कूलों के प्रधान , प्रबंधन समिति का भी उपस्थित होना अनिर्वाय है । 

One thought on “धुंधन ब्लॉक के मल्टी टास्क वर्कर प्रार्थी के दस्तावेजों की सत्यापन तिथि निर्धारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!