धुंदन स्कूल की अंडर-19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं सम्मानित।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 18 नवंबर ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड में आयोजित की गई अंडर-19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इन छात्राओं ने सोलन जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए दो प्रतियोगिताओं लोक नृत्य व सुगम संगीत में भाग लिया। जिसमें अंजलि सहगल ने सुगम संगीत में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर अपना, अपने विद्यालय और सोलन जिला का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त छात्राओं सहित प्रवक्ता अनिल बंसल और हेमंत को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।