धार ब्राह्मणा गांव से बिरोजा के 192 टीन चोरी मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (19 अप्रैल) रामशहर के नंड पंचायत के धार ब्राह्मणा गांव में दो लोगों के हवाले किए गए बिरोजे के 192 टीन चोरी हो गए हैं। चोरी हुए बिरोजे की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है। रामशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नंड पंचायत के एक व्यक्ति ने अवैध रूप से चीड़ के पेड़ों में टक लगाकर बिरोजा इकट्ठा कर लिया था। इस बात की सूचना वन विभाग को मिली तो विभाग ने आरोपी से बिरोजा लेकर धार ब्राह्मणा गांव के दो लोगों को सुपुर्द कर दिया था लेकिन बीते 15 अप्रैल को यह बिरोजा चोरी हो गया।
जिन लोगों को ये बिरोजा सौंपा था, उन्होंने इसकी सूचना कोऊ वन विभाग के बीट प्रभारी को दी। जिसके पश्चात उन्होंने रामशहर में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया।
उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि रामशहर पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।