ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
बाघल टाइम्स नेटवर्क
धर्मशाला में होने वाले मैचों लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। 17 और 19 मई को होने वाले मैच के लिए 750 रुपये में सबसे सस्ता टिकट मिलेगा। दर्शकों को सभी टिकटों के लिए ऑनलाइन 9.44 फीसदी बुकिंग फीस लगेगी। इस टिकट पर कंपनी की ओर बुकिंग फीस रखी गई है। मैचों के लिए फ्रैंचाइची पंजाब किंग्स ने ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू कर दी है।
इस बार सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपये का होगा। बीते शुक्रवार को शाम 5:00 बजे पेटीएम पर धर्मशाला में होने वाले दोनों आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को मैच से पहले स्टेडियम के बाहर लगे टिकट काउंटर पर इसकी हार्ड कॉपी लेनी होगी।
मेचों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बिक्री में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये को होगा। इसके मैदान में दो स्टैंड होंगे। इसके बाद 850 रुपये के भी दो स्टैंड होंगे। एक हजार वाले टिकट के तीन स्टैंड, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंड होंगे।