दो भाईयों मे हुआ जमीनी विवाद,दाड़लाघाट थाने में मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 09 जुलाई ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत बागा में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस में यह शिकायत रमेश कुमार, पुत्र हरी राम गांव बागा, डाकघर दाड़लाघाट, तहसील अर्की (सोलन) ने दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता रमेश कुमार के लिखित ब्यान के अनुसार उसका अपने भाई अमरचंद के साथ जमीनी झगड़ा है। अमरचन्द व उसकी पत्नी ने दिन के समय उसके साथ गाली गलौच की तथा ईंट उठाकर उसको मारकर घायल कर दिया! शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई का बड़ा बेटा कई बार उसका रास्ता रोक कर गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां दे चुका है।
पुलिस ने धारा 126(2) 115(2) 351(2) 352, 324(2) 3 (5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है़। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।